Follow me

ITR भरने के तरीके जाने:-

 ITR पहली बार फाइल कर रहे हैं तो…..

अगर आपका ITR पहले कभी CA या किसी दूसरे माध्यम से फाइल हुआ है तो इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जरूर होगा और आपका पैन आपके आधार से लिंक होगा। रजिस्ट्रेशन की यूजर आईडी आपका पैन नंबर होता है अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है और आपका CA आपका ITR फाइल करता है तो पासवर्ड मांग ले नहीं तो यूजर आईडी डालने के बाद Continue पर क्लिक करें अब जहां पासवर्ड डालना है उसके नीचे forgot password पर क्लिक करें जो पेज खुलेगा उसमें फिर से यूजर आईडी डाल कर Continue पर क्लिक करना होगा इसके पश्चात option on mobile number registered with aadhaar पर क्लिक करें। आप के फोन पर OTP आएगा OTP डाल कर नया पासवर्ड बनाए और फिर वेबसाइट को लॉगइन कर ले अगर पहले कभी ITR फाइल नहीं किया है और पहली बार ITR फाइल करने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह काम करें-:

 वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करने के तरीके

  • वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं यहां आप को सबसे ऊपर राइट साइड में छोटे से नीले रंग के बॉक्स में रजिस्टर्ड लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको Let's get started के नीचे Register as लिखा दिखाई देगा। इसके ठीक नीचे Taxpayer और Other लिखाई देगा अगर आप खुद अपने ITR भर रहे हैं तो Taxpayer पर क्लिक करें अब नीचे बने बॉक्स में अपना PAN नंबर टाइप करें और Validate पर क्लिक करें।


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट