Follow me

Company law (PYQ-2023)

 

B.Com. Vth Semester (NEP)
Examination, 2023
(Elective)
BUSINESS ADMINISTRATION 
(Co. Law Practice)


Time: 3 Hours ]

[ Μ.Μ.: 75


Note: Answer any five questions. All questions carry equal marks. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


-

1. What is meant by 'Lifting of Corporate Veil' in case of a Public Limited Company? Under what conditions the corporate veil can be lifted in such organizations ? Elaborate.

पब्लिक लिमिटेड कंपनी में 'कॉर्पोरेट आवरण' उठाने का क्या तात्पर्य है ? ऐसे संगठनों में कॉर्पोरेट आवरण किन परिस्थितियों में उठाया जा सकता है ? विस्तार से बताइए। [15] Click here to know the answer 


2. Why is a company called as an artificial person ? Explain important features of a company form of business.

कंपनी को एक कृत्रिम व्यक्ति क्यों कहा जाता है ? व्यवसाय के कंपनी स्वरूप की महत्वपूर्ण विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।[15] Click here to know the answer


3. Explain the process of formation of a company. Bring out the duties, liabilities of and rewards for a promoter in this regard.

कंपनी के गठन की प्रक्रिया समझाइए। इस सम्बन्ध में एक प्रमोटर के कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डालिए। [15]


4. What are the different types of companies ? Differentiate among private, public and one person companies.

विभिन्न प्रकार की कंपनियाँ कौनसी हैं? निजी, सार्वजनिक और एक व्यक्ति कंपनियों के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए। [15]


5.What are the objectives and contents of Memorandum of Association? How is memorandum different from Articles of Association ?

मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के उद्देश्य और विषय सामग्री क्या हैं ? मेमोरेंडम एसोसिएशन संस्था के अंतर्नियम से किस प्रकार भिन्न हैं ? [15]


6. Differentiate between doctrine of Indoor Management and doctrine of constructive notice along with the exceptions of each.

आन्तरिक प्रबंधन के सिद्धान्त और रचनात्मक सूचना के सिद्धान्त के बीच अन्तर स्पष्ट करते हुए प्रत्येक के अपवादों का भी वर्णन कीजिए। [15]


7. Explain the different types of prospectuses. What are the implications and remedies for mis-statement in the prospectus ?

विभिन्न प्रकार के विवरण-पुस्तिकाओं की व्याख्या कीजिए। विवरण-पुस्तिका में गलत विवरण देने के निहितार्थ और उपाय क्या हैं ? [15]



8. Differentiate between preference and equity share capital. How many features can be created into preference shares ? Discuss.

वरीयता और समता अंश पूँजी के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए। वरीयता शेयरों में कितनी विशेषताएँ उत्पन्न की जा सकती हैं ? विवेचना कीजिए। [15]


9. What is the legal position of directors in the company? Explain the procedure for appointment and retirement of directors.

कंपनी में निदेशकों की कानूनी स्थिति क्या है ? निदेशकों की नियुक्ति एवं सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया समझाइए। [15]


10. Write short notes on any three of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :

(a) Annual General Meeting (वार्षिक आम बैठक)

(b) Types of resolutions (  संकल्पों के प्रकार)

(c) Bonus shares ( बोनस शेयर)

(d) Winding up of Companies (कंपनियों का समापन) [5,5,5]


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट