Banking Operations (PYQ -2023)
Examination, 2023
APPLIED ECONOMICS
(Banking Operations)
Paper : IV
Time: 3 Hours
[ Μ.Μ.: 75]
Note :- Answer any five questions. All questions carry equal marks.
किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
1. What do you understand by a Bank ? Explain the evolution of the banking system in India.
बैंक से आप क्या समझते हैं ? भारत में बैंकिंग प्रणाली के विकास की व्याख्या कीजिए।
2. Discuss the basic concepts of the regulatory environment for commercial banks in India.
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के लिए नियामक वातावरण की बुनियादी अवधारणाओं पर चर्चा कीजिए।
3. Discuss the main provisions of the Reserve Bank of India Act, 1934.
भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के मुख्य प्रावधानों पर चर्चा कीजिए।
4. What are the key laws and guidelines for anti- money laundering in India? Discuss in detail.
भारत में काला धन विरोधी प्रमुख अधिनियम और दिशानिर्देश क्या हैं ? विस्तार से चर्चा कीजिए।
5. What are the different types of customer accounts in commercial banks? Discuss in detail with suitable examples.
वाणिज्यिक बैंकों में कौनसे विभिन्न प्रकार के ग्राहक खाते होते हैं ? उपयुक्त उदाहरणों सहित विस्तार से चर्चा कीजिए।
6. Explain the various types of cheques and their characteristics. Discuss the concept of endorsement in bank.
विभिन्न प्रकार के चेक और उनकी विशेषताओं को समझाइए। बैंक में पृष्ठांकन की अवधारणा पर चर्चा कीजिए।
7. (a) Discuss the concept of Equated Monthly Instalments (EMIs) in banking.
(b) Ramesh takes a loan to buy a new home. The principal amount is ₹ 5,00,000 and the loan terms include an interest rate of 6% for 10 years. Calculate the amount of EMI.
(अ) बैंकिंग में समान मासिक किस्तों (ईएमआई) की अवधारणा पर चर्चा कीजिए।
(ब) रमेश नया घर खरीदने के लिए ऋण लेता है। मूल राशि ₹ 5,00,000 है और ऋण शर्तों में 10 वर्षों के लिए 6% की ब्याज दर शामिल है। ईएमआई की राशि की गणना कीजिए।
8. Define negotiable instruments and their types. What is the process of bill discounting and purchasing by banks ?
परक्राम्य विलेखों और उनके प्रकारों को परिभाषित कीजिए। बैंकों द्वारा बिल डिस्काउंटिंग और खरीदारी की प्रक्रिया क्या है ?
9. Discuss in detail the different types of credit security used by banks.
बैंकों द्वारा उपयोग की जाने वाली विभिन्न प्रकार की साख सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा कीजिए।
10. Describe in detail, how commercial banks use employ funds for various purposes ?
विस्तार से वर्णन कीजिए कि वाणिज्यिक बैंक किस प्रकार विभिन्न प्रयोजनों के लिए जमा धन का उपयोग करते हैं ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें